धर्म हिसार

सदलपुर में जांभाणी हरिकथा ज्ञानयज्ञ 1 फरवरी से : राहड़

समिति की तरफ से हर वर्ष किया जाता है कथा का आयोजन, सैंकड़ों श्रद्धालु लेते हैं भाग

हिसार।
जिले के गांव सदलुपर स्थित जम्भशक्ति चौक स्थित श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर में 1 फरवरी से 7 दिवसीय श्री जांभाणी हरिकथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आगामी 7 फरवरी तक चलने वाली कथा का समय सवा 12 बजे से सवा 3 बजे तक रहेगा।
श्री जांभाणी धर्म प्रचार सेवा समिति के सौजन्य से होने वाले इस आयोजन में आचार्य संत डा. गोवर्धनराम जी श्रद्धालुओं को धर्मलाभ देंगे। समिति के प्रधान ओमप्रकाश राहड़ पटवारी ने बताया कि 1 से 7 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम की कड़ी में 6 फरवरी को रात्रि 8 बजे से जागरण होगा। अगले दिन 7 फरवरी को सुबह 7 बजे हवन होगा तथा सवा 12 बजे प्रसाद ग्रहण होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा आयोजन के प्रति सदलपुर गांव व आसपास के गांवों के ग्रामीणों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि श्री जांभाणी धर्म प्रचार सेवा समिति की ओर से हर वर्ष कथा का आयोजन करवाया जाता है, जिसमें सदलपुर व आसपास के गांवों के सैंकड़ों श्रद्धालु धर्मलाभ लेते हैं।

Related posts

3 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

प्राचार्य पर गूंडा व तालिबानी कहने का आरोप, भड़के स्टूडेंट्स ने किया जोरदार हंगामा

हैप्पीनेस ग्रुप ने पहुंचाया गरीबों तक राशन