आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के हुडा पार्क में रविवार शाम को जनसंघर्ष समिति की बैठक रिटायर्ड एएसआई प्रताप सिंह शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आदमपुर की समस्याओं व बढ़ रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगाम लगाने की मांग की गई। बैठक में असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाने एवं किसान आंदोलन के नाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा दूध व सब्जी विक्रेताओं को जबरदस्ती रोककर सामान खराब करने की कड़ी निंदा की गई।
इसके अलावा जवाहर नगर क्षेत्र में बढ़ रही गुंडागर्दी पर प्रशासन से अंकुश लगाने की मांग की गई। बैठक में आदमपुर की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिनमें नागरिक अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट बनाने की सुविधा पहले की तरह जारी रखने, लेडी डाक्टर की ड्यूटी एमरजैंसी की बजाए ओपीडी में लगाने, पेयजल बिल निश्चित तिथि के दो दिन पहले मॉडल टाऊन जलघर में भरने की व्यवस्था करने, रेलवे पुलिस चौकी स्थाई तौर पर जारी रखने, अमृतसर-अजमेर गाड़ी का आदमपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने, गर्मी में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की गई।
बाद में रेलवे स्टेशन पर समिति के सदस्यों ने स्टेशन मास्टर बजरंगबली के माध्यम से रेलवे डीआरएम बीकानेर के नाम ज्ञापन देकर रेलवे से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की गई। इस मौके पर प्रताप शर्मा, डा.विनोद बिश्नोई फौजी, संजय सोनी, सुभाष खाबड़ा, विनोद वर्मा, राजीव शर्मा, पंच हीरालाल, अमित अग्रवाल, सुभाष गर्ग, महेंद्र वर्मा, राकेश छिंपा, सूबे सिंह, रमेश कुमार, पवन कुमार सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।