हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर अज्ञात असमाजिक तत्व ने कैमिकल गिराकर क्षति पहुंचाने की कोशिश की। मामले का पता चलने पर इनेलो ने अपना विरोध प्रकट किया और पुलिस चौकी में शिकायत देकर आरोपी की तलाश कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
यूवा इनेलो के पूर्व हलका अध्यक्ष विरेंद्र नरवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल की प्रतिमा एचएयू परिसर में स्थापित है। कुछ दिन पहले अज्ञात असमाजिक तत्वों ने उस पर कैमिकल गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया। ताऊ देवीलाल किसानों के मसीहा के रुप में पहचाने जाते है। उनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश से किसानों और उनके चेहतों को काफी दु:ख पहुंचा है।
ऐसे में पुलिस को मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों का पता कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।