नई दिल्ली,
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए जरूरी प्रवेश परीक्षा नीट 2018 (NEET 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। मानव संसाधन मंत्रालय विभाग के सचिव अनिल स्वरूप ने अपने ट्विटर ये जानकारी दी है। प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी जिसमें 13 लाख 26 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था।
यहां देखें रिजल्ट : छात्र cbseneet.nic.in पर अपना रोल नंबर और जन्म दिनांक डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने दी NEET
इस साल NEET एग्जाम में 13,26,725 से ज्यादा कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया। इसमें 7,46,076 फीमेल कैंडिडेट्स और 5,80,648 कैंडिडेट्स शामिल हैं। जबकि एक ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने भी NEET एग्जाम दिया था। इस एग्जाम के लिए देशभर के 136 शहरों में 2,225 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे। बता दें कि एग्जाम का रिजल्ट 5 जून तक डिक्लेयर किया जा सकता है और इसी के बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगी।
NEET एग्जाम से जुड़ी 3 बड़ी बातें
साल 2016 से पहले तक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) कहा जाता था। जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों की 15% एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों को भरा जाता था, जबकि बाकी की 85% सीटें स्टेट गवर्नमेंट अपने एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भरती थी। इसके साथ ही प्राइवेट कॉलेज भी अलग से एंट्रेंस टेस्ट लेते थे।
इतने सारे एग्जाम्स की जगह 2017 में NEET का कॉन्सेप्ट आया और इसी साल पहली बार देशभर में ये एग्जाम हुआ। इस एग्जाम के जरिए ही स्टूडेंट्स को प्राइवेट और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। NEET एग्जाम के जरिए AIIMS, JIPMER और AFMC को छोड़कर बाकी सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।