हिसार,
हांसी की विधायक रेनुका बिश्नोई ने आदमपुर, हांसी, नलवा, बरवाला, नारनौंद, उचाना, उकलाना, बवानीखेड़ा हलके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद आज सेक्टर-15 स्थित आवास पर हिसार विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अपने वर्करों की बैठक ली और बूथ स्तर तक कांगे्रस की मजबूती बारे रणनीति बनाई।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में ज्यादा समय नहीं बचा है और कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में जुटकर कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कमर कस लेनी चाहिए। हिसार हलके की जनता ने सदैव भजनलाल परिवार का दिल खोलकर साथ दिया है। हर लोकसभा चुनाव में यहां से भजनलाल परिवार के सदस्य को भारी लीड मिलती है, क्योंकि हिसार व भजनलाल परिवार की जनता का रिश्ता महज राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक है और यहां की जागरूक जनता ये अच्छी तरह से समझती है कि अगर भजनलाल के शासनकाल वाला हिसार का स्वर्णिम दौर वापिस लाना है तो कुलदीप बिश्नोई को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि हिसार वासियों का एहसान भजनलाल परिवार कभी भूला नहीं सकता है और मौका मिलने पर लोगों का एहसान वे सूद समेद वापिस चुकाएंगे। आज की बैठक के साथ ही रेनुका बिश्नोई ने हिसार लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 हलकों के कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की बैठकों का एक चरण पूरा कर लिया है। दूसरे चरण में जोन स्तर पर गांवों में जाकर लोगों के बीच रूबरू होंगी और भाजपा की नीतियों की पोल जनता के बीच खोलेंगी।
रेनुका बिश्नोई ने कार्यकत्र्ताओं को बूथ वाईज टीम तैयार करने, सेक्टरों, कालोनियों में जाकर भाजपा सरकार की विफलताओं की पोल खोलने और आम जनमानस की समस्याएं सुनकर उनका एक डाटा तैयार करने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया तथा शहर में कांग्रेस की और ज्यादा मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग आजिज आ चुका है। महंगाई ने आम आदमी का जीना दुश्वार बना लिया है। तेल के दामों में वृद्धि के नाम पर जो खुली लूट देश में चल रही है, उससे लोगो में भारी आक्रोश है, क्योंकि क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट के बावजूद सरकार लोगों की जेबों पर डाका डाल रही है।
भीषण गर्मी के इस सीजन में शहरवासियों को सरकार पीने का स्वच्छ व पर्याप्त जल ही उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती भरमार से शहरवासी परेशान हैं। मुख्यमंत्री द्वारा शहर के विकास के लिए कई गई ज्यादातर घोषणाएं अधूरी पड़ी हैं। बिजली के अघोषित कटों ने जहां छोटे उद्यमियों को प्रभावित कर दिया हैं, वहीं इस सरकार में बिजली कुप्रंधन के कारण राज्य में आज बिजली का घोर संकट उत्पन्न हो गया है। एक भी बिजली का नया प्लांट इस सरकार में नहीं लगा और जो पुराने प्लांट हैं उसकी सही देखरेख भी सरकार नहीं करवा पा रही है।
इस दौरान पूर्व सांसद पं. रामजीलाल, रणधीर सिंह पनिहार, संजय गौतम, गुलजार काहलो, विक्रांत बिश्नोई, पंकज दिवान, सुभाष देहडू, सुशील कौशिक, पंकज शर्मा, अजय जांगड़ा, रामफल गुर्जर, पवन गिरधर, सुनील भाटला, विरेन्द्र बामल, मनीराम गोयल, मूर्ती देवी, माया देवी, सुशील शर्मा, राहुल यादव, राकेश पंडित, राजू, शिवांद बिश्नोई, गोविंद अग्रवाल, लखन सिंह, दलबीर सिंह, रमेश कुमार, चन्द्रकला गोदारा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।