हरियाणा

27 को होगी बरसात, किसान हो जाए सचेत

हिसार (ओपी शर्मा)
27 जून को एक बार फिर पश्चिमी हरियाणा में बारिश की संभावना है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 26 जून को मौसम परिवर्तनशील रहेगा और आंशिक बादल छाने की आशंका है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हवा में आद्रता 60 से 90 प्रतिशत तक रहने और वायु की गति 5 से 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।
इस दौरान किसानों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। धान की खेती करने वाले किसान पनीरी निकाले से एक हफ्ते से पहले कर्बेंडाजिम 1 ग्राम प्रति वर्ग मीटर की दर से रेत में मिलाकर पनीरी पर छिड़क दे। इससे पनीरी की संभावित बिमारियों से बचा जा सकता है। नरमा—कपास की खेती करने वाले किसान खेत की निराई—गुड़ाई करके खेत को तैयार कर ले। साथ ही ध्यान रखे कि 27 जून को बारिश होने के स्थिती में पानी को ज्यादा देर तक खेत में खड़ा न रहने दे। फल और सब्जियों की खेती करने वाले किसान तुरंत सिंचाई को रोक दे। ग्वार,बाजरा और मक्की की बिजाई के किसान खेत तैयार कर ले, लेकिन वर्तमान समय में बिजाई न करे। बारिश होने के बाद वे अपने खेतों में बिजाई कर दे। पशुपालकों को इस मौसम में पशुओं के स्वास्थ और दूध उत्पादकता को बढ़ाने के लिए 50 ग्राम नमक और 50 से 100 ग्राम खनिज हरे चारे या बरसीम के साथ मिलाकर देना चाहिए।

Related posts

हरियाणा भाजपा की 22 जून को दिल्ली में बनेगी रणनीति, अमित शाह ने बुलाई बैठक

अब चालान भरा जायेगा मौके पर—नहीं होगा समय खराब

आंगनवाड़ी महिलाओं के सब्र का बांध टूटा, सोमवार से सेंटर रहेंगे बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk