फतेहाबाद

फ़ूड एन्ड सेफ्टी विभाग ने भरे फलों के सैंपल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फ़ूड एन्ड सेफ्टी की टीम ने मंगलवार को जिले के कोल्ड स्टोर्स पर छापेमारी कर यहां फल व सब्जी की सेंपलिंग की। दरअसल, किसान आंदोलन के चलाते जिले और आसपास के इलाकों में फलों की सप्लाई कम है। ऐसे में कोल्ड स्टोर्स में ‘आर्टिफिशियल’ तरीके से फल-सब्जियों को पकाया जा रहा है और आमजन के लिये कोल्ड स्टोर्स से सप्लाई होने वाली ये फल व सब्जियां हानिकारक न हो इसके लिये हरियाणा में कोल्ड स्टोर्स पर फलों व सब्जियों की सेंपलिंग करने के आदेश दिए गए हैं।

फतेहाबाद में कोड स्टोर्स पर सेंपलिंग करने पहुंचे फ़ूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि फ़ूड एन्ड सेफ्टी विभाग के कमिश्नर डॉ. साकेत कुमार ने आदेश दिए हैं कि सभी कोल्ड स्टोर्स पर सेंपलिंग की जाए। इंस्पेक्टर पूनिया ने बताया कि पूरे जिले में सभी कोल्ड स्टोर्स पर सेंपलिंग की जाएगी।

आज फतेहाबाद में अभी तक 2 कोल्ड स्टोर्स पर सेंपलिंग की गई है और यहां केले के सेंपल लिए गए हैं और अभी दिनभर पूरे जिले में कोल्ड स्टोर्स पर सेम्पलिंग की जाएगी। पूनिया ने बताया कि कोल्ड स्टोर्स में ‘आर्टिफिशियल’ तरीके से फलों व सब्जी तैयार की जाती हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि इस तरह से तैयार हुए फल व सब्जी जनता के लिए हानिकारक ना हों। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई सेंपल रिपोर्ट आने पर की जायेगी।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पुलिस के दावों की पोल खोल गए चोर

दुग्गल ने सरकारी स्कूल में किया ग्रीन बैल्ट का शुभारंभ

फतेहाबाद में सुबह 5 बजते ही प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर लौटी मुस्कान— जानें कारण