हिसार,
फतेहाबाद के वेयर हाउस निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के मामले को दबाने के एवज में रिश्वत के आरोप में घिरे विजिलेंस इंस्पेक्टर भूपेंद्र शर्मा की संपत्ति की जांच शुरू हो गई है। सीएम फ्लाइंग ने उनके व उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर कहां कितने प्लॉट हैं, इसको लेकर अलग-अलग विभागों से रिपोर्ट मांगी है।
सीएम फ्लाइंग ने एचएसवीपी कार्यालय में पत्र भेजकर उनके अर्बन एस्टेट टू में एक प्लॉट के अलावा अन्य किसी प्लॉट होने की सूचना देने बारे रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा तहसील कार्यालय से भी उनके व उनकी मां, पत्नी व दोनों बेटों के नाम भेजकर उनके नाम पर जमीन का रिकॉर्ड मांगा है।
एचएसवीपी कार्यालय ने अब विजिलेंस इंस्पेक्टर व उनके परिवार के नाम पर अचल संपत्ति का रिकॉर्ड सर्च करना शुरू कर दिया है। प्रदेश भर में इनके व इनके परिवार के लोगों के नाम कहां-कहां संपत्ति है इसकी जांच की जा रही है।