फतेहाबाद

परमाणु संयंत्र लगाने वाली कंपनी नहीं कर रही वायदे पूरे, ग्रामीणों नेे दी आंदोलन करने की चेतावनी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
एनपीसीआईएल के लिए अधिग्रहित की गई जमीन को लेकर आंदोलनरत किसानों से किए गए वादों को पूरा न किए जाने के बाद एक बार फिर ग्रामीण लामबंद होने शुरू हो गए हैं। गांव की पंचायत आज डीसी से मिली और मांगपत्र सौंपकर 2012 में हुई मीटिंग में मानी गई मांगों को तुरंत पूरा किए जाने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि परमाणु संयंत्र के लिए गोरखपुर क्षेत्र में 1313 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने 365 दिन धरना देकर इसका विरोध किया, मगर बाद में तत्कालीन डीसी एमएल कौशिक व एनपीसीआईएल अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की मीटिंग हुई। जिसमें गांव में गौशाला बनाने, सीवरेज बनाने, पार्क, हस्तपाल, जेबीटी सेंटर बनाने सहित 27 मांगों पर सहमति बनी थी।

आरोप है कि 2012 के बाद अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जब भी अधिकारियों से इन मांगों को लेकर मिलते हैं तो वे हर मांग पर कहते हैं कि क्या जरूरत है इन्हें बनाने की। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन वादाखिलाफी कर रही है। वादा करके अब कहते हैं कि क्या जरूरत है। जिसको लेकर लोगों में रोष है। गांवो के लोगो की ओर से जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया और चेतावनी दी गई है कि अगर एनपीसीएल अपनी किए वायदो को पूरा नही करती तो ग्रामीण दोबारा से आंदोलन करने को मजबूर होगें।

गौरतलब है कि गांव गोरखपुर की 1300 एकड के करीब भूमि मे केंद्र सरकार की ओर से परमाणु संयत्र लगाया जा रहा है। जो कि कांग्रेस के शासन काल मे शुरू हुआ था। किसानों की ओर से शुरूआती चरण मे इस प्लांट का विरोध किया गया था और धरने दिए गए थे। जिसके बाद एनपीसीएल की ओर से किसानो की 23 मांगो को माना गया था जब जाकर किसानों की ओर से जमीन दी गई थी। लेकिन अब किसानों का कहना है कि उनकी मांगो को पूरा नही किया जा रहा हैं।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने गौशालाओं में पशु नस्ल सुधार का किया आह्वान

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसडीएम ने ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में कोविड-19 की वैक्सिंग के बारे में विचार विमर्श किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

फाइनेंसर कर रहा था तंग..मजबूर कृष्ण ने उठाया ऐसा कदम—हर कोई है हैरान