फतेहाबाद

तस्करों को नहीं फांसी का भय..फतेहबाद पुलिस ने पंजाब जा रहे ट्रक से काफी मात्रा में किया चूरापोस्त बरामद

फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
CIA पुलिस ने चूरापोस्त से भरे एक ट्रक सहित 4 लोगों को काबू किया है। चूरापोस्त राजस्थान से पंजाब ले जाया जा रहा था। रस्ते में फतेहाबाद पुलिस की सर्तकता के चलते तस्कर चूरापोस्त सहित पकड़े गए। पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सरकार के सख्त कदम उठाए जाने से भी तस्करों के हौंसले कम नहीं हुए है।

जानकारी के मुताबिक, भूना इलाक़े के गाँव सनियाना में CIA पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाया। तलाशी लेने पर ट्रक में काफी मात्रा में चूरापोस्त लदा हुआ मिला। पुलिस ट्रक में सवार 4 लोगों को हिरासत में लिया और ट्रक को थाने में ले आए।

थाने में वजन करने पर 15 कट्टों में 2 क्विंटल 40 किलोग्राम चूरापोस्त मिला। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ये चूरापोस्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से पंजाब ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

होमवर्क न करने पर नाराज टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा, हाथ में आया फैक्चर

आफत बना दहेज में मिला लंगूर, दूल्हे को जींद ले गई वन्य प्राणी विभाग की टीम

Jeewan Aadhar Editor Desk

विनोद कड़वासरा बने वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) भारत सरकार के वालंटियर सदस्य