भिवानी,
शहर में चलती गाड़ी में आग लग जाने से अफरा—तफरी मच गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोग समय रहते बाहर निकलने में कामयाब हो गए, वर्ना यहां बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर बाद भिवानी में अचानक मौसम खराब हो गया। तेज आंधी आने के कारण चारों तरफ अंधेरा छा गया। इसी दौरान पुराने बस स्टैंड के पास स्थित इम्प्रुमैंट ट्रस्ट मार्केट के पास एक गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में सवार लोग तेज से बाहर निकल गए। लोगों ने आग को अपने स्तर बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती गई।
बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने के कारण तेज आंधी के कारण बिजली की तार टूटकर पेड़ पर गिरकर स्पार्किंग करना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली की तार उठी चिंगरी से गाड़ी ने पकड़ ली।