पलवल हरियाणा

पलवल में 10 दलित परिवारों ने छोड़ा घर, 2 माह पहले हुआ था जातीय संघर्ष

पलवल,
फुलवारी गांव में दलित और गुर्जर के बीच संघर्ष के बाद पैदा हुआ तनाव लगातार गहराता जा रहा है। दो महीने का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक न हालात सामान्य हुए हैं और न ही लोगों के भीतर से खौफ खत्म हुआ है। जानकारी के मुताबिक दलितों के 10 परिवार गांव छोड़कर भाग चुके हैं।

दरअसल, दो महीने पहले फुलवारी गांव में एक 21 वर्षीय दलित छात्र की कथित तौर पर दो गुर्जरों ने पिटाई कर दी थी। आरोप है कि दलित छात्र ने उनके घर का काम करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई थी। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच संघर्ष देखने को मिला था।

इस मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। एक एफआईआर दलित समुदाय की ओर से दर्ज कराई गई थी, जबकि दूसरी गुर्जर समुदाय की ओर से। एफआईआर में एक दलित ने गुर्जर समुदाय के लोगों पर हिंसा करने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। वहीं, गुर्जर समुदाय के एक सदस्य की ओर दी गई शिकायत में 15 दलितों द्वारा हिंसा करने का आरोप लगाया गया है।

गुर्जर समुदाय के लोगों के हवाले से बताया कि यह हिंसा उस समय की गई, जब पिछले सप्ताह दोनों समुदायों के लोग समझौते को लेकर मंदिर में एकजुट हुए थे। पलवल पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि हमें दोनों समुदाय की ओर से शिकायत मिली है। फिलहाल इन घटनाओं की जांच की जा रही है। अभी तक इन मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से ये घटनाएं हुई हैं, तब से इलाके में भय का माहौल बन गया है। इसके चलते दलित समुदाय के लोग इलाके से पलायन भी कर रहे हैं। पीड़ित दलित छात्र के पिता ने दावा किया है कि दलित समुदाय के करीब 10 परिवारों ने गांव छोड़ दिया है और अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरे हुए हैं। हमको नहीं लगता है कि अब यहां रह पाएंगे। लिहाजा हम लोगों को अपनी जमीनों को बेचना पड़ेगा और कहीं दूसरी जगह जाकर बसना पड़ेगा।

इस मामले को लेकर 21 अप्रैल को पहली एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया कि यह घटना उस समय हुई, जब दलित छात्र उस नर्सिंग होम जा रहा था, जहां उसकी बहन भर्ती थी। उसने बताया, ‘मेरे पिता ने पांच हजार रुपये लेकर आने को कहा था। मैंने एक पड़ोसी की मोटरसाइकिल मांगी और हॉस्पिटल को निकल गया।

इस दौरान रास्ते में उसको गुज्जर समुदाय का एक शख्स मिला और दलित छात्र को अपने घर में काम करने को कहा।’ छात्र ने बताया, ‘इसके बाद मैंने उस शख्स से कहा कि मेरी बहन अस्पताल में भर्ती है। लिहाजा मुझे जाने दो, लेकिन वो नहीं माना और मारपीट करने लगा। उसका भाई डंडा लेकर आया और मेरी पिटाई कर दी।’

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

विवाह शगुन योजना में अब सरकार देगी 51 हजार रुपये : मुख्यमंत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्पा में लड़कियां कर रही थीं जिस्मफरोशी, इस तरह हुआ भंडाफोड़

आखिर क्यों झूठ बोलते है भाजपा नेता, अधिकारी ने खोली पोल