आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर शिव कालोनी स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना, सामाजिक एकता अखंडता को बनाए रखना, शिक्षा का विस्तार, आलमजी धर्मशाला का नवीनीकरण, 29 नियमों का पालन, समाज को वर्गीकृत करने वाले लोगों का बहिष्कार, बाल विवाह, मृत्यु भोज, विवाह शादियों में अनावश्यक खर्च आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए समाज के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। महासम्मेलन का आयोजन आदमपुर के गणमान्य नागरिक तथा आसपास के गांवों के समाजसेवी द्वारा किया गया।
इस दौरान आलमजी धर्मशाला मुकाम के प्रधान अर्जुन राम लटियाल, जोधपुर उप प्रधान विजय सिंवर, विनोद कुमार, महेन्द्र बाडिया, विष्णु अबोहर के अलावा आलमजी धर्मशाला कोर कमेटी के अध्यक्ष व समस्त सदस्यों ने अपने विचार रखे। इस मौके सुशील कुमार चौटाला, सुरजीत तंवर, सुभाष चंद्र मास्टर हिसार, पूर्व प्रधान शिव कुमार, अशोक कुमार, विनोद, सोनू बागडिय़ा, संजय बागडिया, सुशील, नरसी राम, हनुमान, सुग्रीव आदि मौजूद रहे।