बिजनेस

जून अंत तक क्रुड में आ सकती है बंपर तेजी

 

नई दिल्ली।
ओपेक देशों की बैठक अगले सप्ताह होनी है। इस बैठक पर मार्केट की नजर है। इस बैठक में में कटौती की समय सीमा बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। एक्सपर्ट्स तेल उत्पादन में कटौती की बढ़ सकती है समय सीमा क्रूड कीमतों की दिशा 25 मई को होने वाली तेल उत्पादक देशों की बैठक से तय होगी। माना जा रहा है सोमवार को ही रूस और सऊदी अरब ने ऐलान किया कि वो तेल प्रोडक्शन में कटौती की समय सीमा मार्च 2018 तक बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। वहीं मंगलवार को ईराक ने भी तेल प्रोडक्शन की समय सीमा घटाने की बात कही है। 25 मई को होने वाली बैठक में ओपेक देशों के साथ 11 नॉन ओपेक क्रूड प्रोड्यूसर भी शामिल होंगे, जिसमें रूस भी शामिल है। विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल संकेत क्रूड में बढ़त के हैं। अगर तेल उत्पादक देश कटौती आगे बढ़ाते हैं वहीं अमेरिका में भी हरिकेन सीजन का असर देखने को मिलता तो क्रूड 54 के स्तर तक पहुंच सकता है।
किन कंपनियों को होगा फायदा
वीएम फाइनेंशियल के रिसर्च हेड विवेक मित्तल के मुताबिक क्रूड में अगर बढ़त देखने को मिलती है तो ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनियों और ड्रिलिंग कंपनियों को फायदा मिलने का अनुमान है। वही तेल कंपनियों को ऐसी स्थिति में इन्वेंटरी गेन होने की उम्मीद है जब क्रूड की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिले। विशेषज्ञों के अनुसार ओएनजीसी, रिलायंस को क्रूड में बढ़त का फायदा मिलेगा। वहीं केयर्न के मर्जर की वजह से वेदांता के स्टॉक में भी क्रूड में बढ़त का फायदा होगा। इसके साथ ही ड्रिलिंग कंपनी अबॉन ऑफशोर में भी बढ़त देखने को मिल सकती है।

Related posts

गज़ब! 1 लाख रुपए के 3 महीने में हो गए 16 लाख—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

शुरुआती रुझान से रुपये में उछाल, सेंसेक्स में जोरदार बढ़त

स्मार्टफोन, टैबलट या स्मार्टवॉच खरीदने पर छूट