रेवाड़ी,
सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे कर रही हो लेकिन अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत के बिना फाइल सरकाने को राजी नहीं है। ऐसे ही एक कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए काबू किया है।
जानकारी के मुताबिक, समाज कल्याण विभाग में सहायक पद पर कार्यरत जगदीश कुमार ने राजीव गांधी दुर्घटना योजना की राशि देने के नाम पर घूस मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस से कर दी। विजिलेंस के अधिकारियों ने पीड़ित को 10 हजार रुपए निशान लगाकर दे दिए। पीड़ित ने जैसे ही जगदीश कुमार को पैसे दिए, विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी कर्मचारी से निशान लगे सभी नोट बरामद कर लिए गए। फिलहाल आरोपी से विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है। इसके बाद मेडिकल करवाकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा।