जींद हरियाणा

सरकार ने योग्यता व पारदर्शिता के अनुसार दी युवाओं को नौकरी : गायत्री

जींद,
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं जनपरिवाद समिति की सदस्य गायत्री देवी ने जींद उपचुनाव में महिला मोर्चा की टीम के साथ प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान महिला मोर्चा की टीम ने जींद में चावरिया कॉलोनी, गोहाना रोड, विजयनगर, बाल्मीकि मोहल्ला व यादव परिवारों से मिलकर भाजपा प्रत्याशी श्री कृष्ण मिढ़ा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमल के फूल को जिताने की अपील की।
प्रचार अभियान के दौरान गायत्री देवी ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है तथा सरकार ने नौकरियों में भाई-भतीजावाद को खत्म करके योग्यता व पारदर्शिता से नौकरी लगवाने का कार्य किया है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ-सबका विकास करवा रही है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच का ही यह परिणाम है कि आज किसान, व्यापारी, कर्मचारी, छोटे दुकानदार, मजदूर, महिला तथा युवा वर्ग सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के साथ हैं। गायत्री देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। पार्टी का हर कार्यकर्ता आज अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि सभी वर्ग आज सरकार से खुश हैं।
इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री कृष्णा पातड़, सुषमा नागपाल, सुमन, सरोज, सुरेश, धर्मपाल, नसीब, विकास, नवीन, विजय, रेनू, योगेश, रेखा, बलजीत, सुशील, मीनू रानी, नरेश, आशु, सचिन, दर्शन व राजवीर सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के फार्म हाउस के पास मिला बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या करने की आशंका

पत्रकार छत्रपति हत्या मामला : लंच के बाद फैसला आने की उम्मीद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई डेरा प्रमुख की पेशी

कार में मिला युवक का शव, शव पर गोलियों के निशान