हिसार

3 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

आदमपुर (अग्रवाल)
चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर 3 दिवसीय ब्लाक स्तरीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ। हुडा पार्क में चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक अशोक आर्य व राकेश कुमार ने विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। योग प्रशिक्षकों ने प्रोटोकॉल के हिसाब से योग व प्राणायाम की प्रक्रियाओं का मंच से प्रदर्शन किया। शिविर में मौजूद लोगों ने उन योग क्रियाओं को किया।

इस दौरान पटवारी भजनलाल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है। स्वस्थ्य शरीर और मन के लिए यौगिक क्रियाएं जरूरी हैं। योगाभ्यास करने से लोगों में बीमारी की आशंका नहीं रहती। उन्होंने कहा कि शरीर को निरोग रखने के लिए योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लोगों ने योग के महत्व को समझा है।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में खुलेगा कैंसर अस्पताल

कृषि में आधुनिक तकनीकों व उन्नत किस्मों का प्रयोग हो तो खेती नहीं घाटे का सौदा : कुलपति

8 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम