आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर में कमरे में घुसकर मोबाइल चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से मोबाइल बरामद कर लिए है। आरोपियों को हिसार कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी अभय सिंह ने बताया रविवार रात जवाहर नगर में किराए पर रहने वाले बिहार निवासी संतोष कुमार के कमरे से मोबाइल चोरी हो गया। संतोष कुमार आदमपुर में मजदूरी का काम करता है। संतोष कुमार की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई।
इस दौरान पता चला कि दो युवक दड़ौली रोड पर मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर जाकर जावहर नगर निवासी सोनू पुत्र प्रदीप व राजू उर्फ रजवा पुत्र जवाहर सिंह को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने मोबाइल चोरी करने की बात कबूल कर ली। आरोपियों से मोबाइल बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे नशा करने के आदि है। नशे के पैसे न होने के कारण उन्होंने एक कमरे से मोबाइल चोरी कर लिया। आरोपियों को आज हिसार कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।