हिसार,
पत्नी के मायके पर जाने पर घर में सफाई के लिए बुलाई युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस जांच अधिकारी राजरानी ने बताया कि ग्रीन पार्क निवासी अरुण पुत्र सुभाष बंसल की पत्नी रविवार को मायका गई हुई थी। इस दौरान अरुण ने घर में सफाई के लिए शास्त्री नगर निवासी एक युवती को बुलाया। आरोप है कि इस दौरान घर में अकेला पाकर अरुण ने दरवाजा बंद कर लिया और युवती से दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बाद में सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।