पंचकूला,
पंचकूला में तैनात महिला कांस्टेबल ने पुलिस के ही हेड कांस्टेबल पर गम्भीर आरोप लगाए है। अपनी शिकायत में महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि हेड कांस्टेबल विजेंदर उसकी तरफ अश्लील हरकतें और इशारे करता है।
महिला कांस्टेबल ने बताया कि जब वह घर पर अकेली थी और कपड़े धो रही थी तब हेड कांस्टेबल ने उसके घर में घुसकर उसे दबोच जबरन अश्लील हरकतें की। पुलिस मुलाजिम पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवा दी।
वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि पुलिस के आला अधिकारी मामले को समझौता करवाकर रफा—दफा करवाना चाहते थे। लेकिन पीड़िता के कड़े तेवर के चलते अब भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बचने लगे है।