हरियाणा

बुजुर्ग, विधवा सहित सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ी—जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन

चंड़ीगढ़,
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पहली अप्रैल, 2021 से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत देय पेंशन, भत्ते और वित्तीय सहायता की दर में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, निशक्तजन पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, बौना भत्ता और किन्नर भत्ता को 2250 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह किया गया है।

इसी प्रकार, निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1350 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति माह और विद्यालय नहीं जाने वाले निशक्त बच्चों की वित्तीय सहायता को 1650 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1950 रुपये प्रति माह किया गया है। हालांकि बढ़ी हुई पेंशन पहले से ही आनी आरंभ हो चुकी है, उसे मंजूरी अब दी गई है।

Related posts

खराब खाना देने पर लगा 10 हजार रुपए का फाइन

नशा रोकथाम के लिए उत्तर भारत का सांझा सचिवालय पंचकूला में बनेगा—सीएम मनोहर लाल

इंटक से संबंधित रोडवेज वर्कर्स यूनियन के त्रेवार्षिक चुनाव सम्पन्न