देश

जवानों को मिलेगा विशेष अंगवस्त्र, आग—पत्थर-पेट्रोल बम का भी नहीं असर

जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय ने जवानों को फुल बॉडी प्रोटेक्टर्स (पूरे शरीर का सुरक्षा जैकेट) देने का फैसला किया है।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जवानों को ऐसा सूट दिया जाएगा जिस पर न तो पत्थर और न ही पेट्रोल बम जैसे हथियारों से नुकसान होगा। इस खास सूट से जवानों की छाती, कंधा, घुटना सहित अन्य हिस्से सुरक्षित रहेंगे।

पैरामिलिट्री के जवानों के लिए गृह मंत्रालय ने जिस सूट की मंजूरी दी है वह माइनस 20 डिग्री से लेकर 55 डिग्री तक के तापमान में काम करेगा। इस पर किरोसीन, पेट्रोल, डीजल जैसे केमिकल का असर नहीं होगा।

एक अधिकारी के मुताबिक, खासकर पत्थरबाजी की घटनाओं की वजह से ऐसे बॉडी सूट की जरूरत महसूस हुई। सिर्फ इस साल 16 मई तक पत्थरबाजी की 600 घटनाएं जम्मू कश्मीर में दर्ज की गई। जबकि 2016 में 2808, 2017 में 1198 बार सुरक्षाबलों के ऊपर पथराव किए गए।

नया सूट स्मॉल, मीडियम और लार्ज, तीनों साइज में आएगा और इसका वजन करीब 6 किलो होगा। इस सूट की लाइफ 6 साल की होगी। ज्यादातर बार पत्थरबाजी की घटनाओं में सीआरपीएफ के जवानों के चेहरे, पैर और गर्दन पर चोटें आती हैं। कई बार इलाज के लिए सर्जरी की भी जरूरत होती है।

उधर, 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को देखते हुए घाटी में सीआरपीएफ और बीएसएफ के और जवानों को भेजा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, 40 हजार जवान रूट की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे। अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल 3 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

दवा कम्पनी में गैस लीक, 2 की मौत—4 गंभीर

भूकंप से कांपा एनसीआर, झज्जर में था केंद्र

RTI से हुआ खुलासा : 355 करोड़ खर्च हुए PM मोदी के 41 विदेश दौरों पर