फतेहाबाद

6000 बोतल अवैध शराब करना चाहता जिले से पार, लेकिन बीच रस्ते में ही…

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पुलिस ने शहर के रतिया बाईपास के पास अवैध शराब से भरे एक ट्रक को काबू कर 6 हजार बोतल अवैध शराब बरामद की है। देसी माल्टा शराब से लदा यह ट्रक रतिया की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को भी काबू कर लिया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना के इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि रतिया बाईपास के पास एक ट्रक रतिया से हांसी की ओर जा रहा था। पुलिस ने उस ट्रक को रुकवा कर जब तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब निकली। ट्रक के चालक को काबू कर लिया गया है और उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि यह शराब किसकी है।

इस मामले में शहर पुलिस एक्साइज विभाग के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच कर रही है कि यह शराब पंजाब से तस्करी करके तो नही लाई गई है। चालक से पूछताछ के बाद शराब माफिया के बारे मे भी जानकारी जुटाई जाएगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

ठंड से अकड़े व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

हरियाणा में तेज बारिश और ओले, बिजली सप्लाई रुकी, दिल्ली में आंधी का डर

नामांकन भरने से पहले की सभाओं का खर्च भी जुड़ेगा उम्मीदवारों के खाते में—उपायुक्त