फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पुलिस ने शहर के रतिया बाईपास के पास अवैध शराब से भरे एक ट्रक को काबू कर 6 हजार बोतल अवैध शराब बरामद की है। देसी माल्टा शराब से लदा यह ट्रक रतिया की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को भी काबू कर लिया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना के इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि रतिया बाईपास के पास एक ट्रक रतिया से हांसी की ओर जा रहा था। पुलिस ने उस ट्रक को रुकवा कर जब तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब निकली। ट्रक के चालक को काबू कर लिया गया है और उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि यह शराब किसकी है।
इस मामले में शहर पुलिस एक्साइज विभाग के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच कर रही है कि यह शराब पंजाब से तस्करी करके तो नही लाई गई है। चालक से पूछताछ के बाद शराब माफिया के बारे मे भी जानकारी जुटाई जाएगी।