हिसार

सदलपुर में बिजली निगम का खुला दरबार 20 जून को, सीसवाल मेंं 21 जून को

आदमपुर(अग्रवाल)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गांव सदलपुर में बुधवार 20 जून को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए खुला दरबार लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए निगम के जे.ई. हंसराज कालीराणा ने बताया कि निगम एक्स.ई.एन. विजेंद्र सिंह लांबा और एस.डी.ओ. मुकेश रोहिल्ला मौके पर लोगों की शिकायतें सुनेंगे।

गांव सदलपुर के पंचायत घर में सुबह 10 बजे लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर निपटारा करेंगेे। इसके अलावा 21 जून को गांव सीसवाल के बिजली घर में खुला दरबार लगेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली से संबंधित शिकायतों को लेकर खुले दरबार में पहुंचने की अपील की।

गौरतलब है कि दोनों गांवों में रविवार 24 जून को महाग्राम सम्पर्क अभियान के तहत मुख्यमंत्री मनोहरलाल आ रहे है। अधिकारी नही चाहते की मुख्यमंत्री के समक्ष उपभोक्ता बिजली से संबंधित कोई शिकायत या समस्या रखे। इसलिए मुख्यमंत्री के आने से पहले बिजली निगम द्वारा इन दोनों गांवों में 20 व 21 जून को खुला दरबार लगाया जा रहा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

संकर बाजरे का हर साल नया बीज ही बोएं किसान : केपी सिंह

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह को बनाया गया भारतीय कृषि अनुसंधान समिति का सदस्य

महात्मा ज्योतिबा फूले ने जगाई समानता व शिक्षा की अलख : हनुमान वर्मा