हिसार

प्रणामी स्कूल में हवन, पौधारोपण व कलम आवंटन से नववर्ष मनाया

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में हवन का आयोजन किया गया। प्राचार्य राकेश सिहाग ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी नववर्ष के महत्व व इसके इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। उप प्राचार्य कुलदीप शर्मा ने नववर्ष पर विद्यार्थियों से बुराईयों को छोड़ने का संकल्प लिया।

कॉमर्स विभाग मुखिया सिमरन अग्रवाल ने कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के प्रेरित किया। संस्कृत विभाग प्रमुख अनिता शर्मा व नीलम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए विपरित परिस्थितियों में पढ़ाई को नियमित रखने के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के कारण मौत के आगोश में जानें वाली दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन धारण रखकर निजनाम का पाठ भी किया गया।

इससे पहले स्कूल डायरेक्टर अशोक बंसल, प्राचार्य राकेश सिहाग, कुलदीप शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने पौधारोपण किया और सभी विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हुए कलम भेंट की गई।

Related posts

सरसों की सरकारी खरीद के पहले ही दिन बिफरे किसान,किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया, प्रदर्शन के बाद खरीदी गर्ई सरसों

रोटरी क्लब हिसार ने अनाथाश्रम व वृद्धाश्रम में जूस के पैकेट वितरित किए

श्रावण माह के प्रथम सोमवार को सजा हनुमान मंदिर, नागोरी गेट का शिवालय