फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
भाजपा सरकार ने राहगिरी कार्यक्रम को आरंभ करके आमजन को खुशियों के नजदीक ले जाने का प्रयास किया है। यह हर वर्ग के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। लेकिन इस बार फतेहाबाद का नजारा बदला हुआ है। इस बार यहां राहगिरी कार्यक्रम में सीएम आ रहे है। सीएम का आना आमजन के लिए जहां उत्साह का कारण है, वहीं गरीब लोेगों के लिए यह भूखमरी का कारण बन गया है।
प्रशासन ने पपीहा पार्क के आसपास लगने वाली दर्जनों रेहड़ियों और फड़ियों को 22 जून से ही हटवा दिया है। इसके चलते ये गरीब लोग 3 दिनों तक अपना रोजगार करने से वंचित हो गए है। ये वो तबका है—जो रोजाना ताजी कमाता है और ताजी खाता है। ऐसे में सीएम का फतेहाबाद राहगिरी में आना इन गरीब लोगों के लिए किसी कहर से कम नहीं है।
स्थानीय विधायक बलवान दौलतपुरिया ने इस कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े किए है। उनका कहना है कि सीएम को ऐसे छोटे कार्यक्रमों में नहीं आना चाहिए। सीएम के आने के कारण 3 दिनों तक गरीब लोगों का धंधा बंद कर दिया गया है। ये लोग 3 दिनों तक कैसे अपने परिवार का भरण—पोषण करेंगे। सीएम का काम लोगों को रोजगार देना होता है ना कि गरीब लोगों का रोजगार छीन उन्हें घर पर बैठाने का।
विधायक ने सीएम से मांग की है कि वह मामले पर संज्ञान लेते हुए यहां रेहड़ी लगाने व फड़ी लगाने वाले गरीब लोगों को 3 दिनों की दिहाड़ी देने की घोषणा करे और इस प्रकार के कार्यक्रमोें में आने से परहेज करे। उन्होंने कहा सीएम को छोटे कार्यक्रमों में समय नष्ट करने के स्थान पर जनहित के लिए अपना समय लगाना चाहिए ताकि आमजन की भलाई की योजना बनाकर प्रदेश के लोगों को लाभांवित किया जा सके।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मध्यम वर्ग का मनोरंजन गरीब लोगों के लिए गले की फांस बन गया है..3 दिनों तक ये गरीब लोग एक—एक पैसे के मोहताज रहने को मजबूर हो गए है।