फतेहाबाद

पूरी तत्परता से चलाया स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत हस्ताक्षर अभियान

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत अभिनंदन के दौरान स्थानीय एमएम कॉलेज ने स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। हस्ताक्षर अभियान में शनिवार को शपथ लेने वाले और वोलंटीयर्स का उत्साहवर्धन करते हुए उपायुक्त डॉ हरदीप सिंह पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण आदि ने भी हस्ताक्षर किए और लोगों को स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उनसे ये कहते हुए हस्ताक्षर करवाये गए कि सभी अपने आस-पास, पड़ोस में भी स्वच्छता का ख्याल रखते हुए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के कार्य में अपना पूरा सहयोग दें।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरचरन दास की अगुवाई में एनएसएस ऑफिसर्स डॉ विजय गोयल, डॉ गीतू , विकेष सेठी, रमनदीप, गुरप्रीत, कमलदीप, रिंका टुटेजा, डॉ अनीता, डॉ कोहली, डॉ राम गोपाल सहित एनएसएस के वोलिंटीयर्स ने स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते हुए अपने कॉलेज के बैनर तले मुख्यमंत्री के ध्यानार्थ एवं फतेहाबाद शहर निवासियों के लिए स्वच्छता का संदेश देती एक स्टाल भी लगाई।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत अभिनंदन के लिए स्थानीय एमएम कॉलेज की पूरी टीम बेहद जोशों जुनून के साथ पहुंची। एमएम कॉलेज के नाम को प्रदर्शित करती टी-शर्त पहने कॉलेज की पूरी टीम दूसरों को अपने अभियान में शामिल करने को पूरी तत्पर दिखाई दी। कॉलेज के प्रवक्ताओं और विद्यार्थियों का जोश देखते ही बनता था।

प्राचार्य ने बताया कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप को लेकर एमएम कॉलेज के वोलंटीयर्स बेहद सजग और सक्रिय हैं और काफी दिनों से ये इस समाजसेवा जैसे पुनीत कार्य में तल्लीनता से जुटे हैं। इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान में राजीव बतरा, कृष्ण बतरा, सतपाल अरोड़ा, रमेश जिन्दल, एसएस मल्होत्रा, डॉ मीनाक्षी, डॉ विजय गोयल, डॉ गीतू, विकेश सेठी, रमनदीप आदि ने भी हस्ताक्षर किए और स्वच्छता रखने का आश्वासन दिया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सलमान खान को सजा सुनाने पर पटाखे फोड़कर मनाई खुशी

घर में घुसकर महिलाओं पर लोहे की रॉड से हमला, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात

द बर्निंग ट्रक : धू—धू करके जलता रहा ट्रक, चालक सिर पर हाथ रख बैठा रहा