फतेहाबाद

प्रदेश में ठेके पर नहीं रखे जायेंगे कर्मचारी—सीएम

टोहाना(नवल सिंह)
सूबे के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को टोहाना के शगुन पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने जनसंवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए विभिन्न घोषणाएं की। लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एचसीएस भर्ती एचसीएस अलाईड के कुछ और पद जोड़े जाने की प्रक्रिया जारी है, जल्द ही प्रक्रिया पूरी करने के बाद ये भर्तियां निकाली जाएगी। इसी प्रकार से ग्रुप-डी की भर्ती किए जाने के प्रश्र पर उन्होंने कहा कि ये भर्तियां भी जल्द ही पूरी की जाएगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा पर रोजगार देने की परंपरा को समाप्त किया जाएगा। वक्फ बोर्ड की भूमि को लीज देने संबंधित एक्ट में संशोधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को संशोधन के लिए लिखा गया है और जल्द ही इसे दिशा में निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी खरीफ फसल से पहले डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को उनकी फसल के लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 120 करोड़ रुपये की राशि से विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

युवक के शव के साथ प्रदर्शन, पुलिस पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

फतेहाबाद : अखिल भारतीय नायक सभा ने विधायक लक्ष्मण नापा को सौंपा मांगपत्र

मौसी के लड़के ने की थी सतीश की हत्या, पुलिस पूछताछ में अवैध सम्बंधों का निकला मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk