फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जब आम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए पुलिस थाने ही सुरक्षित न होगें तो पुलिस आम जनता की रक्षा कैसे करेगी, ताजा फतेहाबाद के रतिया सदर थाना का है जहां थाने के मालखाने से एक 32 बोर पिस्तौल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों के हाथपांव फूल गए हैं। पुलिस ने इस मामले मे थाने के मुंशी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मालखाने से पिस्तौल कैसे बाहर आया किसी को पता तक नही है। ऐसे में सीधे तौर पर पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है,लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने सभी हथियार धारकों को आदेश दिए थे कि वे अपने हथियार थानों में जमा करवा दे। यहीं कारण था कि हर किसी ने अपने हथियार जमा करवा दिए। रतिया के किल्लामुहल्ला निवासी अशोक कुमार ने भी अपना हथियार शहर थाना में जमा करवाया था। शहर पुलिस ने यह पिस्तौल सदर थाना में बने मालखाने में जमा कर दिया। मालखाने की चाबी भी मुंशी के पास होती है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव भी हो गए। लेकिन अशोक को अपनी पिस्तौल नहीं मिली। पुलिस कर्मचारियों ने मालखाने में इसकी जांच भी की लेकिन पिस्तौल नजर नहीं आई।
अशोक कुमार पिछले कई दिनों से पुलिस के चक्कर काट रहा था। आखिरकार पुलिस ने दिखाया कि मालखाने से पिस्तौल चोरी हो गया,मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि इस सम्बध में रतिया निवासी एक व्यक्ति ने चुनाव के दौरान अपना अस्ला जमा करवाने आया था जिस कारण रतिया के सिटी थाने जगह न होने के कारण उसके पिस्तौल को रतिया के सदर थाने के मालखाने मेें रखवाया गया था, जब पिस्तौल मालिक अपनी पिस्तौल लेने आया तो मालखाने में उसकी पिस्तौल नही मिली,और इस मामले मेें हमने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।