हिसार

प्रेम तुम्हारा हमको खाटू खींच लाता है….बाबा हनुमान व श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर की श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से 33वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ जय मां दुर्गा सेवा मंडल के सदस्य श्यामसुंदर रेवड़ी, आदर्श युवा क्लब के पूर्व प्रधान नरेंद्र वासन, विकास गोयल, सुशील अग्रवाल, मोहनलाल गर्ग, नवीन मोंगा, सुरेश खैरमपुर, प्रधान सतबीर गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया।
[wds id=”20″]

श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए। यात्रा में भजन गायकार स्मृति जैन, सीमा जैन, मा.राघव ने ‘यारी सालासार वाल्या वी तेरी करागी कम यार दे बड़े, ‘अठाहरवें विच बाबे दा गुलाम हो गया, प्रेम तुम्हारा हमको खाटू खींच लाता है, ‘खाटू धाम की माटी म्हारे रास आ गई, ‘हारे के सहारे आजा.. आदि भजन व धमाल गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।

यात्रा के संयोजक सतबीर गोयल व अमित गोयल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में स्मृति जैन ने पहला, मिनाक्षी गोयल ने दूसरा, सीमा जैन ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन पवन जैन ने किया।

इस मौके पर प्रदीप बंसल, पुरुषोत्तम गर्ग हिसार, विजय शर्मा किरतान, महादेव बंसल, धर्मपाल सिंवर, मुकेश गोयल, राहुल सिंगला, सुरजीत ज्याणी, साहिल मित्तल, नरेश गुप्ता, मुकेश गर्ग, चीनू सिंगला, भागीरथ, विकास गुप्ता, विनोद काकड़, राहुल, रितेश, अजय गर्ग, संजय हिसार, सुधीर असीजा, लोकेश मित्तल भट्टू, कमलेश, रजनी, सारिका, अनु, राजवंती, गीता, नेहा, ललिता आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अंडर-23 सीनियर नेशनल कुश्ती में केवल खारिया ने सिल्वर मैडल जीता

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रॉपर्टी टैक्स में सुधार को लेकर लग्न के साथ किया काम – मेयर

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना योद्धा का किया फूल बरसाकर स्वागत