आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल में मंगलवार रात वॉलीबॉल खेल कर आ रहे युवक को गोलियों से भून दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, करीब 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र महाबीर बाजीगर मजदूरी का काम करता है।
कुलदीप मजदूरी करने के बाद शाम को बालीवॉल खेलने जाता था। रोजाना की तरह मंगलवार को भी वह गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बने मैदान में बालीवॉल खेलकर घर लौट रहा था। घर से महज 500 कदमों की दूरी पर अचानक उस पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग करनी आरंभ कर दी।
जानकारी के अनुसार फायर करने वाले युवकों ने कुलदीप बाजीगर पर पहले दूर से फायर किए और धीरे—धीरे उसके पास आकर गोलियां मारी गई। कुलदीप बाजीगर को कई गोलियां लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है। फोरेंसिक विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। वारदात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं दबी जुबान से ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर किसी और की हत्या करने आए थे और अंधेरे में कुलदीप को गोलियों से भून दिया।
घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। वहीं गांव के सरपंच घीसाराम का कहना है कि हमलावरों का कोई पता नहीं चल पाया है हमलावर कौन थे और किस पर सवार होकर आए थे।
पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच के बाद शव को हिसार के नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेजा जाएगा। बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजन बयान देने की हालत में नहीं है। उनके बयानों के आधार पर ही हमलावरों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। वहीं घटना के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है।