हिसार

आदमपुर में तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिले

कहीं-कहीं तेज आंधी ने गिराई फसल

मंडी आदमपुर,
फसलों में मंदी की मार झेल रहे किसानों पर बेमौसम बरसात जहां वरदान बनी वहीं कई गांवों में बरसात के साथ आई आंधी ने फसलों को मामूली नुकसान पहुंचाया है। हलके के गांव सीसवाल, काबरेल, सदलपुर, खैरमपुर आदि में आई तेज बरसात व आंधी से गेहूं और सरसों की फसलें गिर गई हैं। इससे इनकी उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय गेहूं और सरसों की फसल को सिंचाई की आवश्यकता थी। बारिश से इन दोनों फसलों को काफी फायदा हुआ है लेकिन हवा से मामूली फसल गिर गई है। इससे नुकसान हो सकता है। गांव खैरमपुर के किसान छज्जुराम, रमेश, सुरेश, बलजीत, काबरेल के सूरजाराम, कृपाराम, जयपाल, सीसवाल के दलीप सिंह बैनीवाल, देवीलाल, बलवंत, राजेश, मनोज आदि ने बताया कि क्षेत्र में नहरी पानी की कमी के चलते फसलों पर विपरीत असर पड़ रहा था। ऐसे में इस समय हुई बारिश से उनकी फसलों में जान आ गई है। उधर, इस बारिश से शहर की कई गलियों में जलभराव हो गया। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
फसलों के लिए वरदान साबित होगी बरसात: ए.डी.ओ.
इस बारे मेंं कृषि विकास अधिकारी (पौध सरंक्षण) डा.जनकराज पूनिया ने बताया कि बरसात फसलों के लिए वरदान साबित होगी। जहां खेतों में ताजा पानी लगा है वहां फसल गिर सकती है। इस समय आदमपुर खंड में 18,500 हैक्टर भूमि में गेहूं, 8,500 हैक्टर में सरसों और 700 हैक्टर भूमि में चने की बिजाई की गई थी। खंड के प्रत्येक गांव में बरसात से किसानों को जबरदस्त फायदा है।

Related posts

आदमपुर : कोरोना संक्रमण के चलते महिला ने तोड़ा दम

धरने पर बैठे ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचे सीएम-ग्रामीणों ने जताया रोष, जारी रखेंगे धरना

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना संक्रमण : आदमपुर के जवाहर नगर में 55 लोगों के लिए सैम्पल