हरियाणा

अब बिजली—पानी सहित सभी सरकारी संस्थाओं के बिल मिलेंगे हिंदी में

चंडीगढ़,
हरियाणा में अंग्रेजी पढऩे व समझने में असमर्थ उपभोक्ता अब आसानी से अपने बिलों को पढ़ व समझ पाएंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने सभी तरह के उपभोक्ताओं के बिल हिन्दी में भी जारी करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए हैं कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं द्वारा भेजे जाने वाले सभी तरह के बिल अगस्त, 2018 से हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में जारी किए जाएं।

उन्होंने बताया कि इस समय बिजली, पानी, सीवरेज तथा गृहकर के बिल उपभोक्ताओं को केवल अंग्रेजी भाषा में जारी किए जा रहे हैं। चूंकि हरियाणा हिन्दी भाषी राज्य है और ग्रामीण आंचल के ज्यादातर लोगों को अंग्रेजी पढऩे व समझने में दिक्कत होती है। इसलिए, जन साधारण के हित में सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य में सभी तरह के बिल हिंदी में जारी किए जाएं और यदि बिल केवल हिंदी भाषा में तैयार नहीं किए जा सकते तो ये दोनों भाषाओं में तैयार किए जाएं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

विधायक डा. गुप्ता ने आंगनवाड़ी महिलाओं को दिया सरकार से बात करने का आश्वासन

चलते आॅटो में युवती के साथ दुराचार, हिसार में युवती साथ हुई दरिंदगी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को तापमान में गिरावट रही जारी, जानें क्या है पश्चिमी विक्षोभ