फतेहाबाद

क्षेत्र को बाढ़ मुक्त बनाने के लिए एसडीएम ने दिए दिशा—निर्देश

टोहाना (नवल सिंह)
एसडीएम सरजीत नैन ने बाढ़ से बचाव संबंधी प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ संभावित गांव में बचाव के पुख्ता प्रबंध करें। बाढ़ में जानमाल का नुकसान ना हो, इसके लिए प्रशासन को पुख्ता प्रबंध करने हैं। साथ ही आम जनमानस का भी इसमें सहयोग लेना है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी गाडिय़ों पर माइक बांधना सुनिश्चित करें। बाढ संबंधित कार्यों के लिए बीडीपीओ टोहाना को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

एसडीएम सरजीत नैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में तालमेल से इस कार्य को हर हाल में पूरा करें। बाढ़ जैसी स्थिति में सभी विभागों के कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टोहाना शहर में सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें, ताकि बरसात का पानी शहर में ना रुके।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

ससुर पर रेप और पति पर अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने के आरोप, मामला दर्ज

जिला प्रशासन ने की कावड़ संघ व भक्त मंडलियों से कावड़ मेला में हरिद्वार न जाने की अपील

ओह माय गॉड! ये कारण था ललित की हत्या का