जींद हरियाणा

करंट लगने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत

जींद,
सफीदों में बिजली का करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

जानकारी के अनुसार सफीदों के हाट रोड पर करियाना का काम करने वाले प्रवीण और दिनेश अपने घर पर बिजली ठीक कर रहे थे। इसी दौरान प्रवीण को बिजली का करंट लग गया।
प्रवीन को बचाने के लिए जब दिनेश ने प्रयास किए तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। इस वजह से दोनों ही भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद तीसरे भाई ने उन्हें बिजली के करंट से छुड़वाया और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वीरवार सुबह हुई इस घटना से पूरे शहर में मातम की स्थिति है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

उचाना में हुआ रेनुका बिश्नोई का जोरदार स्वागत, भाजपा को उखाड़ फैंकने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील

भाजपा नेत्री ने पति और ससुर पर लगाए संगीन आरोप

पूर्व विधायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज