फतेहाबाद

कोहरे का कहर : रविवार को दो हादसों में दर्जनभर से ज्यादा घायल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लगातार आठवें दिन कोहरे का कहर जारी है। सोमवार सुबह कोहरे के चलते अलग—अलग स्थानोें पर दो हादसे हुए। इन हादसों में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। उनका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। यहां क्लिक करे—स्कूली निबंध प्रतियोगिता..विद्यार्थी और स्कूल दोनों जीतेंगे सैंकड़ों उपहार
पहला हादसा अलीका से नागपुर रोड पर पूर्व संरपच साहब राम की ढाणी के पास हुआ। यहां टाटा एस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इस हादसे में 15 लोगों को चोट लगी। सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक, टाटा एस में नागपुर निवासी अर्जुन 14/15 लेवर के आदमी लेकर चला था। रस्ते में सामने से आ रहे ट्रैक्टर—ट्राली से उसकी आमने—सामने की टक्कर हो गई। कोहरा अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में टाटा एस चालक अर्जुन को गंभीर चोटे आई है, जबकि 14 मजदूरों को मामूली चोटे आई। सभी मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे ​दी गई है। नौकरी करना चाहते है, तो यहां क्लिक करे।
दूसरी दुर्घटना गांव धांगड़ के पास हुई। यहां पर कोहरे के चलते रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों को मामूली चोट आई। रोडवेज चालक की सूझबूझ के चलते यहां बड़ा हादसा होने से बच गया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

मारपीट के दो दोषियों को एक-एक वर्ष की कैद

7 अगस्त को जनता के मुद्दे को लेकर रोडवेज का रहेगा चक्का जाम—सरबत सिंह पूनियां

जाबतेवाला से नाबालिग छ़ात्रा का अपहरण