आदमपुर (अग्रवाल)
गांव किशनगढ़ के राजकीय उच्च विद्यालय में रविवार को भाविप शाखा किशनगढ़ द्वारा प्राध्यापक राकेश शर्मा के निर्देशन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष राजेश बैनीवाल ने बताया कि शिविर में अग्रोहा मैडीकल कालेज की टीम ने 55 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष केवल कृष्ण अरोड़ा, महासचिव जियालाल बंसल, कोषाध्यक्ष हुक्मचन्द गोयल, जिलाध्यक्ष राजकुमार गोयल व ओमप्रकाश ने दीप प्रज्वलन करके किया। भाविप प्रांतीय अध्यक्ष के.के. अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आकर बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान से किस प्रकार की कमजोरी नही आती अपितु इससे नई स्फूर्ति आती है। ग्रामीण शाखाएं किशनगढ़ शाखा से प्रेरित होकर इस सेवा कार्य में आगे आए।
सभी रक्तदाताओं को प्रांतीय संयोजक कुलदीप यादव, अध्यक्ष राजेश बैनीवाल, सचिव अनिल राव, कोषाध्यक्ष आत्माराम व रक्तदान प्रेरक राकेश शर्मा ने सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया। महिलाओं में ममता, सुशील व मंजू ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर दलीप बैनीवाल, यादव सभा पूर्व प्रधान मनोहर लाल, बलबीर सैनी, दिनेश गर्ग, सुरेंद्र नैन, मा. कर्ण सिंह, मा. हरिसिंह आजाद, राजपाल, भीमसिंह, बिजेंद्र बैनीवाल, विनोद आदि उपस्थित थे।