आदमपुर (अग्रवाल)
मनरेगा स्कीम के तहत गांव चूली कलां व सदलपुर में रविवार को रोजगार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव चूली कलां के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र साहू ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता खंड कार्यालय से ए.बी.पी.ओ. राकेश कुमार ने की।
इस दौरान ए.बी.पी.ओ. राकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को मनरेगा के तहत वर्ष में 100 दिन के लिए रोजगार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव में सरकार ने मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।
कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राम पंचायत के पास जाकर अपना जाब कार्ड बनवाकर वर्ष में कम से कम 100 दिन के लिए रोजगार पा सकता है। इस मौके पर ग्राम सचिव प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, रामकुमार, प्रताप आदि मौजूद रहे।