हिसार

दादी के बोल,”ना तो डरा-ना झुकां, इन्हासमेंट कोनी भरां”

हिसार,
इन्हासमेंट के खिलाफ सरकार एवं हुडा विभाग के खिलाफ चल रहे धरने के दौरान सेक्टरवासियों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को धरने का संचालन करते हुए महिलाओं ने सरकार एवं हुडा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करके तथा गीत गाकर अपने रोष का इजहार किया।

धरने को संबोधित करते हुए प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि हुडा विभाग द्वारा सेक्टरवासियों पर डाली गई नाजायज इन्हासमेंट के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया गया है। इन्हासमेंट पर सरकार एवं विभाग के ढुलमुल रवैये के खिलाफ सेक्टरवासियों में भारी रोष है। उनकी एक ही मांग है कि जिस तरह पहले गणना के लिए दिन तय कर दिया गया था, उसी तरह अब दिन तय करके सेक्टरवासियों को बताया जाए ताकि पता चले कि हुडा विभाग इस दिशा में कोई कदम बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारियों की चुप्पी यह साबित कर रही है कि इन्हासमेंट के नाम पर किये गए बहुत बड़े घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा गठित गणना कमेटी ने अपनी गणना हुडा विभाग को सौंप दी है तो अब हुडा विभाग को भी गणना के लिए तिथि तय करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेक्टरवासी इन्हासमेंट भरने से मना नहीं कर रहे लेकिन उनकी मांग दोबारा गणना की है। यदि उनकी तरफ कुछ निकले तो हुडा विभाग ले लें, अन्यथा हुडा विभाग की तरफ सेक्टरवासियों का कुछ निकलता है तो सेक्टरवासियों को उनका पैसा वापिस दिया जाए, लेकिन खेद की बात है कि दोबारा गणना करवाने से ही विभाग बच रहा है, जिससे साबित होता है कि यह इन्हासमेंट गलत डाली गई है। उन्होंने कहा कि सेक्टरवासियों का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक दोबारा गणना की तारीख तय नहीं कर दी जाती। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान की कड़ी में शुक्रवार को सेक्टर के बच्चे आकर हुडा अधिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपेंगे।

इस दौरान धरने का संचालन करते हुए महिलाओं ने गीत गाकर सरकार एवं हुडा विभाग के खिलाफ अपना रोष जताया। बुजुर्ग महिला दादी भानी देवी ने इस अवसर पर कहा कि ‘ना तो डरा-ना झुकां, इन्हासमेंट कोनी भरां।’ धरने पर मुख्य रूप से मुकेश रानी कटारिया, ओमपती, नीतू लोहान, कृष्णा, शैली, अनीता, मुकेश, शकुंतला, सुमन श्योराण, उर्मिला दहिया, भतेरी देवी, गुड्डी, सुषमा मलिक, रानो ठकराल, नीलम बिसला, बाला मलिक, उर्मिला पवार, रोशनी देवी, माया दलाल, बबीता मित्तल, सुमन मलिक, भानी देवी, चंद्रो देवी, धनपती, पूनम ग्रेवाल सहित भारी संख्या में महिलाओं और सेक्टर वासियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण, उप प्रधान कृष्ण संधू, सह सचिव मुलखराज मेहता, गणना कमेटी के सदस्य व एंटी इन्हासमेंट मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर मेंं बरसात से गौशाला की गिरी दीवार,भारी बरसात से राहगीरों की हुई परेशानी, दिनभर बंद रही दुकानें

जिला मौलिक मुख्याध्यापक एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

एचएयू के होम साइंस कॉलेज की ओर से गांव गंगवा व मंगाली में किया गया पौधारोपण