हिसार

ऐन मौके पर जीएम ने की बातचीत, टल गया घेराव

हिसार,
रोडवेज प्रशासन द्वारा तकनीकी कर्मियों को एसीपी का लाभ न देने के विरोध में डिपो की सभी यूनियनों की तालमेल कमेटी के पूर्व घोषित आह्वान पर मंगलवार को रोडवेज कर्मचारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करने की जैसे ही तैयारी की, ऐन मौके पर महाप्रबंधक ने तालमेल कमेटी को बातचीत का निमंत्रण दे दिया। निमंत्रण व बातचीत के चलते तालमेल कमेटी के आह्वान पर किया जाने वाला घेराव कार्यक्रम टाल दिया गया।

बातचीत के दौरान डिपो महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने तालमेल कमेटी के साथ बातचीत में तकनीकी कर्मियों को एसीपी का लाभ देने की मांग को जायज मानते हुए 20 जुलाई तक संबंधित कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने के आदेश जारी करने का ठोस आश्वासन दिया। इस पर तालमेल कमेटी ने मौके पर बैठक करके सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि महाप्रबंधक अपने आश्वासन पर खरे नहीं उतरे तो रोडवेज कर्मचारी 24 जुलाई को महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे, जिसकी जिम्मेवारी महाप्रबंधक की होगी क्योंकि बार-बार वादाखिलाफी सहन नहीं की जाएगी।

महाप्रबंधक से मिलने वाले शिष्टमंडल में राजपाल नैन, सतपाल डाबला, रामसिंह बिश्नोई, रमेश माल, कुलदीप मलिक, रमेश सैनी, जयभगवान बड़ाला, सुभाष ढिल्लो, अरूण शर्मा, कुलदीप पाबड़ा, धर्मपाल बूरा, राजेश शर्मा, महेन्द्र माटा, देवेन्द्र सिंह, विजय सिवाच, सुखबीर सोनी, राजबीर दुहन, देशबंधु, गुलशन गंभीर, सतीश गुरी आदि शामिल थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

उपवास कार्यक्रम आयोजित कर दी 363 शहीदों को श्रद्धांजलि

Jeewan Aadhar Editor Desk

अधिकारी पहुंचे विकास कार्यों का जायजा लेने, लोगों की शिकायतें भी सुनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हे राम! भारी गबन के साथ पकड़ा गया रोडवेज का परिचालक

Jeewan Aadhar Editor Desk