हिसार,
नागरिक मंच हिसार की बैठक सूबे सिंह स्मारक में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के उप प्रधान सुदर्शन मिनोचा ने की जबकि संचालन मनोहर लाल जाखड़ ने किया।
बैठक में हिसार शहर की मूलभूत आवश्यकताओं जिनमें मुख्यतया बिजली, पानी, सडक़, सीवरेज व्यवस्था, जलभराव, शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या, अतिक्रमण व साफ सफाई बारे मंथन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का मत था कि सरकार की ओर से हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने पर भी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती हैं। इस संबंध में मंच की ओर से 18 जुलाई 2019 को पत्र क्रमांक 851-53 के द्वारा उपायुक्त व नगर निगम मेयर को शहर की मूलभूत सुविधाओं को हल करवाने के लिए लिखा गया। इसके बाद 30 जुलाई 2019 को निगम मेयर व अधिकारियों के साथ मांगपत्र के मुद्दों पर चर्चा हुई और मेयर द्वारा 3-4 महीनों में सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया गया था। छोटा-मोटा कुछ काम किया, बाकी की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। बैठक में कहा गया कि 14 जनवरी 2020 को उपायुक्त को आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि समस्या और ज्यादा गंभीर रूप धारण कर चुकी है।
बैठक में फैसला किया गया कि शहरवासियों की जो भी समस्याएं जो सरकार द्वारा हल कराई जा सकती हैं, उसके लिए शहरवासी अपने मोहल्ले की समस्याओं को व्हाट्सअप मनोहर लाल जाखड़ 9416543469 व सुदर्शन मिनोचा 9254248222 पर भेज सकते हैं। सभी समस्याओं का समाधान अधिकारियों से बातचीत करके करवाया जाएगा। मंच द्वारा नगर निगम मेयर हिसार से सभी जन समस्याओं के समाधान के लिए 27 अगस्त को मिलने का फैसला लिया गया।
बैठक में दिनेश सिवाच, रमेश सैनी, चंदगीराम, अशोक अठवाल, मोहनलाल चावला, रमेश ठकराल, कामरेड बलराज, अनिल शर्मा व जगदीश चन्द्र पटेल नगर इत्यादि शामिल हुए।