हिसार

मुक्केबाजी में पदक विजेताओं को किया सम्मानित

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्यसभा सांसद डा.सुभाष चंद्रा की सबका विकास संघ द्वारा संचालित आदमपुर बाक्सिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने अमृतसर में आयोजित बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है।

28 से 30 जून को हुए 8वें रुरल नैशनल गेम में 8 खिलाडिय़ों ने गोल्ड, 3 ने सिल्वर व 1 खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाडिय़ों का आदमपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत कर विजयी जलूस निकाला गया।

पूर्व जिला खेल अधिकारी एवं कोच सूबे सिंह बैनीवाल व कोच लक्ष्मण रावत ने बताया कि रुरल गेम फैडरेशन इंडिया की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आदमपुर के खिलाड़ी आशीष सैनी, संदीप कुमार, विवेक सहारण, अमित बिश्नोई, अनुज, प्रद्युन, अनमोल व गणेश ने गोल्ड, अशोक, भरत सिंह व अस्तित्व ने सिल्वर तथा मोहित ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

विजेता खिलाडिय़ों को गांव आदमपुर के सरपंच अंतर सिंह ज्याणी, सूबे सिंह बैनीवाल, ए.एस.आई. सुल्तान सिंह, संतोष कुमार, कुनाल, प्रकाश चंद्र आदि ने विजेताओं को फुल व नोटों की मालाएं पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया।

Related posts

24 लाख रुपए की नकली करंसी के साथ युवक गिरफ्तार

कोरोना केस मिलने पर टिब्बा दानाशेर का हिस्सा कंटेनमेंट जोन घोषित, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग के लिए 9 टीमें गठित

सीएम विंडो की अनदेखी करने वाले अधिकारियों की नहीं अब खैर