हिसार

आदमपुर में गूंजा “कोरोना को दूर भगाएंगे कोविड वैक्सीन लगवाएंगे”

आदमपुर,
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी की एनएसएस इकाई के द्वारा आज कोविड वैक्सीनेशन के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस जागरूकता रैली को उपमंडल नागरिक अस्पताल की एसएमओ डॉ.स्नेहलता जिंदल,डॉ.द्वारकानाथ,डॉ.अनुराधा, डॉ.सुनील यादव ने छात्रों को इस वैक्सीनेसन के बारे में जानकारी देते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ.स्नेहलता जिंदल ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए उन्हें अपने आपको पहले पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इस वैक्सीन का किसी भी तरह का कोई दुष्प्रभाव नही है। “कोरोना को दूर भगाएंगे कोविड वैक्सीन लगवाएंगे” के नारों के साथ छात्रों द्वारा रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए नई अनाज मंडी पहुंची। विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने छात्रों की इस पहल का स्वागत किया। एनएसएस विद्यार्थियों ने रैली के दौरान विभिन्न स्थानों पर कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान दीनदयाल अग्रवाल, समाजसेवी रामस्वरूप कालीराणा, डॉ.वेद पाल यादव, डॉ.राजेश जिंदल, मोहित जिंदल, एनएसएस ग्रुप लीडर अक्षत राठी व पूनम सहित एनएसएस के सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।

Related posts

दड़ौली में लापरवाही : लाइन बिछाई.. ट्रांसफार्मर रखा.. लेकिन बिजली का कनैक्शन देना भूले

एसपी ने निगम व अन्य अधिकारियों के साथ जांची राजगुरू मार्केट की व्यवस्था

आईजी ने 17 सिपाहियों को पदोन्नत कर बनाया हवलदार

Jeewan Aadhar Editor Desk