हिसार

हरियाणा जोड़ो अभियान को लेकर आप ने आदमपुर में बैठक की

आदमपुर (अग्रवाल)
आम आदमी पार्टी पिछले 2 सप्ताहों से हरियाणा जोड़ो अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की आदमपुर इकाई की बैठक मंगलवार को हुडा पार्क में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा संगठन मंत्री दर्शन सिंह गिल ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि हरियाणा जोड़ो अभियान पूरे हरियाणा में पूरे जोर शोर से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी को ओर मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सभा की जाए और पूरे हलके के सभी गांवों में जाकर सभा होगी और अब तक हुई पार्टी की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद बसवाना ने बताया कि पार्टी की टीम लगातार आदमपुर हलका के विभिन्न गांवों व शहरी इलाकों में लगातार प्रचार कर रही है और लोगों में आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली में किए जा रहे कामों के बारे में बता रहे है।

इस मौके पर उपाध्यक्ष भूप सिंह जांगड़ा, रमेश छिम्पा, इंद्र सिंह, होशियार सिंह जाखोद खेड़ा, बाबू लाल शर्मा, मंगतू राम सोनी, विनोद करगवाल, रमेश वर्मा, आदित्य अग्रवाल, अनिल कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

सरकार एसआईटी गठित करके खरीद अधिकारियों की करवाये जांच-बजरंग दास गर्ग

पर्यावरण प्रदूषण ने कोरोना महामारी के संकट को और अधिक चुनौतीपूर्ण किया : उपायुक्त

सीएम बोले स्वच्छ हरियाणा..कर्मचारी बोले झाडू तो दिलाओं बाबा