फतेहाबाद

अनिल विज को पता चल जायेगा कि बिना सोचे—समझे जुबान नहीं चलानी चाहिए—सांसद दुष्यंत चौटाला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
इनेलो की युवा विंग की ओर से युवा पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। दुष्यंत चौटाला ने लोगों को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर कटाक्ष किए। मीडिया से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी जिन वायदों को लेकर जनता के बीच आई थी, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है।

अनिल विज पर दायर की गई मानहानि की याचिका को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले महीने उनकी इस मामले मे गवाही हो जाएगी और अनिल विज को जब कोर्ट में आकर उनसे माफी मांगनी पड़ेगी, तो उन्हें पता चल जाएगा कि बिना सोचे सोची-समझे जुबान नही चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनिल विज के द्वारा फतेहाबाद, हिसार और सिरसा के लोगों पर नशे को लेकर टिप्पणी की गई है। जबकि नशा रोकने का काम बीजेपी सरकार का है, जिसमें वह विफल रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी हरियाणा के युवा को बदनाम करने की कोशिश करेगा, तो उसे युवाओं से माफी मांगनी ही पड़ेगी।

सीएम के कनेक्ट टू पीपल कार्यक्रम को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम को अब साढ़े तीन वर्ष के बाद अपने कार्यकर्ताओं की याद आई है, इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता से कितनी दूर हो चुके हैं। बिजली की दरों को कम करने के सीएम के विचार को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम सिर्फ अपने हेलीकॉप्टर के तेल से वेट कम कर सकते है, लेकिन आम जनता की मुश्किलों से उनका कोई लेना देना नही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को लूटने का काम कर रही है। सांसद चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री दिन-प्रतिदिन बौखलाए जा रहे हैं।

बसपा और इनेलो की सीटों के बंटवारे को लेकर दुष्यंत चौटाला बोले कि इसको लेकर उनका बंटवारा हो चुका है। चुनाव की घोषणा होते ही सीटों का ऐलान कर देंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसको लेकर चौ.ओमप्रकाश चौटाला से विचार-विमर्श चल रहा है और इनेलो के द्वारा पहले भी राजस्थान में अच्छा रिजल्ट दिया गया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखलाहट में ऐसा फैसला ले सकते हैं और यही कारण है कि इलेक्शन कमीशन भी इसको लेकर तैयारियों में जुट गया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अच्छी पहल : आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर बना रही मास्क

धर्म के ठेकेदार और सरकारी कर्मचारी निकले चोर

Jeewan Aadhar Editor Desk

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, एक बादमाश को पुलिस ने पकड़ा

Jeewan Aadhar Editor Desk