कुरुक्षेत्र हरियाणा

3 बच्चों की डूबने से हुई मौत..बिना पोस्टमार्टम के हुआ अंतिम संस्कार

कुरुक्षेत्र,
शाहाबाद के क्षेत्र के गांव खरीडवा में जोहड़ में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। सूचना के बाद मौके पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तीनों बच्चों की उम्र 8, 10 अौर 12 साल बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे जोहड़ पर नहाने गए थे। नहाते वक्त यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने जब तीनों बच्चों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाना आरंभ किया। इसके बाद जैसे-तैसे बच्चों को निकाला गया। लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।

तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया। गांव वालों ने और परिजनों ने खुद कहा था कि बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाए इसलिए प्रशासन ने तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। पुलिस मौके पर मौजूद है।

Related posts

सीएम पर फैंका था काला तेल, अब मुख्यमंत्री ने किया माफ

मोरनी गैंगरेप : 6 आरोपी गिरफ्तार, कई बड़े खुलासे हुए..पीड़िता के अलावा 1 लड़की और थी रेस्ट हाउस में

अगर आप लांग ड्राइव के हैं शौकीन, 12 घंटे में पहुंच सकेंगे गुड़गांव से मुंबई