हिसार

नहर में नहाने गए डूबे युवक का मिला शव

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मोहब्बतपुर स्थित सिद्धमुख ब्रांच में नहाने गए आदमपुर के जवाहर नगर निवासी युवक सन्नी का 24 घंटे बाद शव मिला है। रविवार को सन्नी दोस्तों के साथ सिद्धमुख ब्रांच नहर में नहाने गया था। मोडाखेड़ा पुल से जब उसने पानी में छलांग लगाई तो वापस ऊपर नही आया। इस पर दोस्तों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया और इसकी सूचना आदमपुर पुलिस को दी।

इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से सन्नी की तलाश शुरू की। सोमवार शाम को सन्नी का शव गांव दड़ौली के पास नहर में मिल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक के परिजन बाहर गए हुए हैै। इनके आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भजन-कीर्तन कर मनाया स्वामी सदानन्द महाराज का जन्मदिन

अणुव्रत समिति ने टीबी अस्पताल में बांटे कंबल व मिठाई

लड़कियों में मंजू तो लडक़ों में रविंद्र व विक्रम बने बेस्ट एथलीट