फतेहाबाद

कार-बाइक में टक्कर, सीसीटीवी कैमरे कैद हुई दुर्घटना

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बस स्टैंड के समीप एक पेट्रोलपंप के पास बीती रात एक कार के साथ बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे की लाइव फुटेज पेट्रोलपंप पर लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गईं।

हादसे के वक़्त घटनास्थल से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसा काफ़ी खतरनाक था। प्रत्यक्षदर्शी मंगतराम के अनुसार एक कार पेट्रोलपंप के सामने टर्न ले रही थी और उसी दौरान सिरसा की ओर से आ रहा एक तेजरफ्तार बाइक सीधा कार के अगले हिस्से में जा टकराया।

मंगतराम ने बताया कि कार से टक्कर के बाद बाइक चला रहा युवक करीब 4 से 5 फुट तक हवा में ऊपर की तरफ उछल कर नीचे गिरा। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक को मामूली चोट लगी और दोनों बाइक सवार बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया जिससे पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा।

पेट्रोलपंप के सामने हुए इस हादसे की सीसीटीवी भी यर बता रही हैं कि हादसा काफी भयंकर था और बाइक सवार बाल-बाल बचे।

Related posts

भगवंती देवी को मिला 10 लाख का बिजली का बिल, ठीक करवाने के लिए काट रही है दफ्तरों के चक्कर

एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में कई शहरों में तोड़फोड़, पुलिस ने आसूं गैस छोड़ी

दोस्त ने किया दगा.. नायब तहसीलदार, पटवारी सहित 5 पर हुआ मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk