हिसार

दहशत व असमंजस कोरोना वायरस से भी अधिक नुकसानदायक : अग्रवाल

कोरोना से भयग्रस्त लोगों को संबल देने के लिए सजग ने शुरू की निशुल्क ऑनलाइन यूफोरिया काऊंसिलिंग

हिसार,
स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने लोगों को कोरोना की दहशत से उबारने व उन्हें संबल देने के लिए निशुल्क यूफोरिया काऊंसलिंग आरंभ की है। सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हर जगह गंभीर दहशत का माहौल बना हुआ है। कोरोना के बढ़ रहे मरीजों के साथ-साथ लोगों में कोरोना को लेकर डर, असमंजस, घबराहट और लापरवाही का माहौल भी बढ़ रहा है जो कोरोना वायरस से भी अधिक खतरनाक है। भय व असमंजसपूर्ण वातावरण की स्थिति में मानसिक स्तर पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव से लोग पूरी तरह व्यथित हो रहें हैं जिससे उनकी इम्युनिटी पावर भी कमजोर हो रही है जो इस स्थिति में और ज्यादा नुकसानदायक साबित हो रही है। इस स्थिति से लोगों को बाहर निकालने के लिए सजग ने निशुल्क ऑनलाइन काऊंसिलिंग शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह निशुल्क काऊंसिलिंग सेवा चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत संस्था डाक्टर नेक्स्ट वेलनेस एवं हैप्पीनेस काऊंसलिंग रिसर्च सेंटर की ओर से तनावग्रस्त लोगों में एक्जियम एंडोर्फिनस उत्पन्न कर उन्हें आनंद के (युफोरिक) माहौल में लाने के लिए इजाद की गई व पिछले 13 वर्षों से मिल रहे सकारात्मक नतीजे वाली यूफोरिया थेरेपी के माध्यम से आरंभ की गई है।
वर्ष 1992 से तनावमुक्त जीवनशैली पर कार्य कर रहे सजग के अध्यक्ष व लाइफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि इस समय वैश्विक महामारी के मुश्किल दौर में लोगों को सहज रखने के लिए यूफोरिया थेरेपी पूरी तरह कारगर है। उन्होंने बताया कि इस सेवा का लाभ कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9416041802 पर आज 1 मई से प्रतिदिन सांय 5 बजे से 7 बजे तक प्राप्त कर सकता है।

Related posts

सुरेन्द्र सिंह ने संभाला हिसार डिपो में एसएस का कार्यभार

Jeewan Aadhar Editor Desk

16 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोहल्ला ज्योतिपुरा में विशाल कोरोना वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन