हिसार

डॉ. अशोक मलिक निर्विरोध चुने गए लुवास प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष

हिसार,
लुवास प्राध्यापक संघ चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन डॉ. अशोक मलिक को निर्विरोध रूप से प्राध्यापक संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी एवं प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष पशु पोषण विभाग डॉ. सज्जन सिहाग ने बताया कि अध्यक्ष पद, सह सचिव पद एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन फार्म प्राप्त हुआ जिसके बाद इन तीनों पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। डॉ. मान सिंह को सह सचिव एवं डॉ. इंदु को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
प्राध्यापक संघ के उपप्रधान पद पर डॉ. राजेश एवं डॉ. संदीप सहारण के नामांकन प्राप्त हुए। इसी प्रकार सचिव पद के लिए डॉ. सतबीर शर्मा एवं डॉ. संदीप गुप्ता के नामांकन प्राप्त हुए। प्रक्रिया के तहत 26 मार्च दोपहर तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं तथा 27 मार्च को चुनाव होगा। लुवास प्राध्यापक संघ के नए प्रधान डॉ. अशोक मलिक इससे पहले भी एक बार प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष तथा दो बार प्राध्यापक संघ के सचिव रह चुके है। वे एलपीटी विभाग में वैज्ञानिक के पद पर कार्य कर रहे है। इसके साथ-साथ वे लुवास के जनसंसपर्क अधिकारी का काम भी संभाल रहे है।
इस अवसर पर डॉ. अशोक मलिक ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने के लिए लुवास के सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गत 2 वर्षों से प्राध्यापकों के काफी कार्य लंबित है। इनमें 7वें वेतनमान का एरियर तथा 7वें पेस्केल में पीएचडी इंक्रीमेंट, प्राध्यापकों की पे प्रोटेक्शन एवं मकान आवंटन मुख्य मुद्दे है जिस पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग लेकर जल्दी से जल्दी समाधान की कोशिश की जाएगी।

Related posts

सरकार के निर्देशों पर कर्मचारियों को सरसों का तेल व साबुन बांटने का काम शुरू : ईओ

मंगलवार से आरंभ हो जायेगा आदमपुर में फ्लाईओवर बनने का काम, यातायात को किया गया डायवर्ट

पराली प्रबंधन कर आमदनी बढ़ा सकते किसान : वैज्ञानिक